हरदौली बांध का फिर से हुआ सर्वे शुरू अक्षय सोनी/राकेश अग्रवाल की रिपोर्ट

 हरदौली बांध का फिर से हुआ सर्वे शुरू
अक्षय सोनी/राकेश अग्रवाल की रिपोर्ट
मुलताई। मीडिया की जागरूकता से कलेक्टर शशांक मिश्रा के निर्देशनुसार हरदौली बांध का फिर से सर्वे का कार्य शनिवार चालू हुआ। सर्वे टीम ने बांध स्थल पंहुचकर सर्वे किया गया जो दो दिनों तक चलेगा। सर्वे टीम के अशोक नागर ने बताया की नगर पालिका द्वारा सर्वे कराया जा रहा है जिसके पहले दिन टीम द्वारा बांध स्थल का पूरा माप लिया गया है। इधर CMO राहुल शर्मा ने बताया की बांध स्थल का फिर से सर्वे कराया जा रहा है जिसके बाद मोनिटरिंग अधिकारी के निर्देशनुसार कार्य प्रारम्भ की किया जाएगा। गौरतलब है हरदौली बांध का निर्माण कर रहे ठेकेदार को जल संसाधन विभाग द्वारा पहले ही ब्लैक लिस्टेड किया जा चूका है इसके बावजूद नगर पालिका द्वारा उसी ठेकेदार से नगर की महत्वपूर्ण जल योजना का कार्य कराया जा रहा है। उक्त ठेकेदार द्वारा हरदौली बांध निर्माण में मनमर्जी से कार्य किया जा रहा था जिसमे नगरपालिका के बिना ले आउट दिए ही कार्य चालू कर दिया था जिसमे ऐसे किसानो की जमीन भी खोद दी गई थी जिनकी जमीन डूब में गई ही नही। इसके अलावा ठेकेदार द्वारा मनमर्जी से बांध की लम्बाई भी लगभग 300 मीटर कम कर दी गई थी। पुरे मामले में मीडिया द्वारा भ्रष्टाचार के बारिक से बारिक पहलु पर समाचार प्रकाशित किये गए जिसके बाद नगर पालिका ने जंहा बांध निर्माण का काम बन्द कराया गया वहीँ कलेक्टर ने बांध के फिर से सर्वे के निर्देश दिए गए।

Source : Agency

4 + 14 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]